गुरुवार, 20 जून 2019

फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद रुपये में भारी उतार-चढ़ाव


मुंबई, 20 जून (भाषा) अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखने के फैसले के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 

अमेरिका की फेडरल ओपन मार्केट कमिटी ने महत्वपूर्ण दरों को 2.25 से 2.5 प्रतिशत के दायरे में रखा है। 

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 69.47 प्रति डॉलर पर मजबूत रुख के साथ खुला, लेकिन बाद में यह 69.67 प्रति डॉलर तक नीचे आया। बुधवार की तुलना में रुपये में सिर्फ एक पैसे की बढ़त थी। 

बुधवार को रुपया 69.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी, घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत और कच्चे तेल के दाम बढ़ने से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। 


(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें