मंगलवार, 11 जून 2019

जेएसडब्ल्यू स्टील का मई माह का कच्चे इस्पात का उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ा


जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का उत्पादन मई 2019 में चार प्रतिशत बढ़कर 14.53 लाख टन रहा।

सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी ने मई 2018 में 13.99 लाख टन का कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। 

पिछले महीने कंपनी का इस्पात चादर (फ्लैट रोल्ड) का उत्पादन छह प्रतिशत बढ़कर 9.56 लाख टन से 10.17 लाख टन पर पहुंच गया।

इसी तरह सरिया (लॉन्ग रोल्ड) का उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 3.29 लाख टन से 3.58 लाख टन हो गया। 


(साभार: पीटीआई भाषा)
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'


Plz Follow Me on: 

सामान खरीदने से पहले कीमत देखते हैं, फिर शेयर खरीदने से पहले भी कुछ देखिये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें