2018-19 में बैंक फ्रॉड के 6800 मामले, 71,500 करोड़ रु.की हुई धोखाधड़ी-RBI
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक फ्रॉड के 6801 मामले सामने आए हैं जिसमें करीब 71,542.93 करोड़ रु.(पिछले साल के मुकाबले 73 प्रतिशत ज्यादा) की धोखाधड़ी की गई। इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने आरटीआई के जरिये मांगी गई जानकारी के तहत दी है।
2017-18 में बैंक फ्रॉड के 5916 मामले समाने आए थे जिसके जरिये 41167 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।
पिछले 11 वित्त वर्ष में बैंक फ्रॉड के कुल 53,334 मामले सामने आए हैं जिसके जरिये 2.05 लाख करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है।
2008-09 में 4372 बैंक फ्रॉड के जरिये 1860.09 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, 2009-10 में 4669 बैंक फ्रॉड के जरिये 1998.94 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, 2010-11 में 4534 बैंक फ्रॉड के जरिये 3815.76 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, 2011-12 में 4093 बैंक फ्रॉड के जरिये 4501.15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, 2012-13 में 4235 बैंक फ्रॉड के जरिये 8590.86 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, 2013-14 में 4306 बैंक फ्रॉड के जरिये 8590.86 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, 2014-15 में 4339 बैंक फ्रॉड के जरिये 19455.07 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, 2015-16 में 4693 बैंक फ्रॉड के जरिये 18698.82 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और 2016-17 में 5076 बैंक फ्रॉड के जरिये 23933.85 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई।
नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी बैंक फ्रॉड के जाने माने चेहरे बने हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें