रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक पॉलिसी कमेटी ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली बैठक में रेपो रेट में 0.25% की कटौती कर इसे 6% कर दी है। वहीं अब रिवर्स रेपो रेट घटकर 5.75% जबकि एमएसएफ और बैंक रेट 6.25% हो गया है। बैठक 2 अप्रैल को शुरू हुई थी। आरबीआई के ताजा फैसले से होम, ऑटो, पर्सनल समेत सभी लोन सस्ते हो जाएंगे।
कमेटी ने वित्त वर्ष 2019-20 के ग्रोथ अनुमान में कमी की है। फरवरी की बैठक में 7.4 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान जताया था लेकिन इस बैठक में इसे घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है।
इससे पहले इस साल फरवरी की बैठक के दौरान में एमपीसी ने रेपो रेट में चौथाई प्रतिशत की कमी की थी।
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें