प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी संपत्ति और निवेश के बारे में दी है जानकारी, आप भी जान लीजिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन भर दिया है. इसी के साथ ही उन्होंने अपनी संपत्तियों, निवेश,
आईटी रिटर्न, कमाई का जरिया और कर्ज की भी जानकारी दी है। शुक्रवार को दायर हलफनामे के मुताबिक, 31 मार्च 2019 तक उनकी कुल चल संपत्ति ₹1 करोड़ 41 लाख 36 हजार 119 हैं. जबकि अचल संपत्ति के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी के पास गुजरात के गांधीनगर में ₹1 करोड़ 10 लाख की जमीन है।
इस तरह पीएम मोदी की कुल चल अचल संपत्ति ₹2 करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 है। 2014 में नरेंद्र मोदी ने आयकर विभाग को अपनी आय ₹9 लाख 69 हजार 711 बताई थी, पांच साल बाद 2019 में उन्होंने अपनी आय ₹19 लाख 92 हजार 520 बताई है।
> 2014 2019
------------------------------------------------------------------------------------
1)कैश ₹29 हजार ₹38,750
-----------------------------------------------------------------------------------------------
2)बैंक FD ₹44,23,383 ₹1 करोड़ 27 लाख 81 हजार 874
(गांधीनगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीएम के खाते में मात्र ₹4 हजार 143 जमा है)
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
3)L&T Infra Bond ₹20 हजार ₹20 हजार
(Tax saving)
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
4)गोल्ड जूलरी ₹1.35 लाख ₹1 लाख 13 हजार 800
(सोने की चार अंगूठियां हैं. इनका वजन 45 ग्राम है)
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
5)NSC ₹7 लाख 61 हजार 466
------------------------------------------------------------------------------------------------------
6)LIC ₹1 लाख 90 हजार 347
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
7)कर्ज या बकाया ₹1 लाख 40 हजार 895
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
8) इनकम टैक्स विभाग से ₹85 हजार 145 लेने हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
-पीएम के नाम पर कोई भी दुपहिया, चौपहिया वाहन नहीं है
-प्रधानमंत्री ने अपनी कमाई का जरिया सरकार से मिली
तनख्वाह और बैंकों से मिलने वाले ब्याज को बताया है
-प्रधानमंत्री के पास कमाई का कोई साधन नहीं है.
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें