इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) क्षेत्र की कंपनी अन्नाई इन्फ्रा डेवलपर्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा किया है।
तमिलनाडु की इस कंपनी का आईपीओ 10 रुपये अंकित मूल्य के एक करोड़ इक्विटी शेयरों का होगा। इसके लिए मूल्य दायरा बाद में तय किया जाएगा।
बाजार सूत्रों ने कहा कि आईपीओ का आकार 200 से 225 करोड़ रुपये होगा।
आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी संयंत्र और उपकरण की खरीद, कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने और अन्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।
(स्रोत-पीटीआई भाषा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें