अमेरिका के शेयर बाजार गुरुवार को निराशाजनक घरों की बिक्री के आंकड़े और अमेरिका-चीन कारोबार
बातचीत को लेकर मिलेजुले रुझान के साथ निपटे। डाओ जोंस ने जहां 7.05 अंकों की तेजी दर्ज की, वहीं
S&P 500 ने 2.44 अंक और नैस्डेक ने 12.49 अंकों की नरमी दर्ज की। उधर, ब्रिटेन के FTSE 100 इंडेक्स ने 26.24 अंक, फ्रांस के कैक 40 ने 43.40 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 15.06 अंकों की मजबूती के साथ
कारोबार किया। सोने में बढ़त देखी गई।
(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार )
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
बचत, निवेश संबंधी beyourmoneymanager के लेख
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें