गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

साधारण बीमा कंपनियों की प्रीमियम आय सितंबर में 9 प्रतिशत बढ़कर 19,098 करोड़ रुपये


(सौ. भाषा)

गैर-जीवन बीमा कंपनियों को सितंबर में प्रीमियम से 19,098.51 करोड़ रुपये की आय हुई। यह नौ प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के हालिया आकंड़ों में यह जानकारी दी गयी है। 

इन बीमा कंपनियों की सितंबर, 2017 में प्रीमियम आय 17,514.64 करोड़ रुपये रही थी।

आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 25 साधारण बीमा कंपनियों ने आलोच्य महीने में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,468.64 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया। पिछले साल की इसी महीने में इन कंपनियों ने 13,373.16 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया था।

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी ने पिछले साल के सितंबर के लगभग बराबर ही इस साल भी प्रीमियम जुटाया। कंपनी ने इस दौरान 2,450.28 करोड़ रुपये का प्रीमियम अर्जित किया। ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी ने आलोच्य महीने में दस प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,552.05 करोड़ रुपये जुटाए। यूनाइडेट इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने 10.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,305.12 करोड़ रुपये का प्रीमियम जुटाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें