अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 31 जुलाई, 1 अगस्त की बैठक में प्रमुख दर को 1.75-2.00% सालाना पर स्थिर रखा है। हालांकि, सितंबर की बैठक में दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिये हैं। फेड ने इस बैठक में अमेरिका के विकास के अनुमान में सुधार किया गया है। साथ ही कहा है कि घरेलू खर्च बढ़ रहे हैं और श्रम बाजार लगातार मजबूत हो रहा है।
इससे पहले 12.13 जून की बैठक में प्रमुख दर को 0.25% बढ़ाकर 1.75-2.00% कर दिया था।
इस साल फेड ने अब तक दो बार ब्याज दर में इजाफा कर चुका है। मार्च की बैठक में उसने ब्याज दर चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर 1.25-1.50 प्रतिशत कर दिया था। हालांकि जनवरी और मई की बैठक में ब्याज दर स्थिर रखा था। 2018 में चार बढ़ोतरी तय की गई थी जिसमें से दो बढ़ोतरी हो चुकी है जबकि दो और बढ़ोतरी का इंतजार है।
आपको बता दें कि पिछले एक दशक में अमेरिका में फेडरल फंड्स रेट, आमतौर पर जिसे हम सिर्फ ब्याज दर कह देते हैं में जून 2018 में सातवीं, मार्च 2018 में 6ठी और दिसंबर 2017 में 5वीं बढ़ोतरी थी। इससे पहले दिसंबर 2016 में फेड ने 2006 के बाद पहली बार ब्याज दर को करीब 0-0.25 % से बढ़ाकर 0.25-0.50% और मार्च 2017 में इसमें चौथाई प्रतिशत की बढ़ोतरी करके इसे 0.75-1 प्रतिशत, जून 2017 की बैठक में इसमें 0.25 प्रतिशत और फिर दिसंबर 2017 में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए 1.25-1.5 प्रतिशत कर दिया था। 2007-2009 के आर्थिक संकट की वजह से करीब 10 साल तक ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
((फाइनेंस का फंडा: फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) को जानें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें