देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने अपने एफडी ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक ने चुनिंदा अवधियों के लिए ₹1 करोड़ तक की एफडी पर ब्याज 0.05-0.10% बढ़ा दिया है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि उसने एक साल से दो साल तक की ₹1 करोड़ तक की एफडी पर ब्याज मौजूदा 6.65% से बढ़ाकर 6.70% सालाना कर दिया है। वहीं सीनियर सिटीजन को आधा प्रतिशत ज्यादा यानी 7.20% ब्याज मिलेगा।
वहीं दो से तीन साल की ₹1 करोड़ तक की एफडी पर ब्याज मौजूदा 6.65% से बढ़ाकर 6.75% सालाना कर दिया गया है। सीनियर सिटीजन को आधा प्रतिशत ज्यादा यानी 7.25% ब्याज मिलेगा। बाकी एफडी के ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें