अक्टूबर महीने में अब तक शेयर बाजार में तेजी के दम पर आईपीओ के जरिये ₹15,000 करोड़ रुपए जुटाए चुके हैं। आगे भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है। इस हफ्ते (30 अक्टूबर-3 नवंबर) के दौरान तीन IPO- महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, न्यू इंडिया इंश्योरेंस और खादिम इंडिया दलाल स्ट्रीट पर दस्तक देने वाले हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की सहयोगी लॉजिस्टिक कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics) के IPO का प्राइस बैंड ₹ 425-₹429 प्रति शेयर तयकिया है। यह निवेश के लिए 31 अक्टूबर को खुलेगा और 2 नवंबर को बंद होगा। इक्विटी और कमोडिटी रेगुलेटर सेबी ने 17 अक्टूबर को इस आईपीओ की मंजूरी दी थी। कंपनी इस आईपीओ के जरिये ₹700 करोड़ जुटाएगी।
दिग्गज साधारण बीमा कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) का IPO एक नवंबर को खुलेगा और 3 नवंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹770-₹800 प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इसके जरिये करीब ₹9600 करोड़ जुटाएगी।
>आईपीओ Vs एफपीओ Vs ओएफएस; IPO vs FPO Vs OFS
खादिम इंडिया का IPO 2 नवंबर को खुलेगा और 6 नवंबर को बंद होगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹745-₹750 प्रति शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी करीब ₹543 करोड़ रुपए जुटाएगी।
इस आईपीओ के तहत कंपनी ₹50 करोड़ का ताजा शेयर और मौजूदा शेयरहोल्डर्स के 65,74,093 शेयर्स बेचेगी। इस कंपनी के प्रोमोटर्स सिद्धार्थ रॉय बर्मन 7.22 लाख शेयर्स बेचेंगे और फेयरविंड्स ट्रस्टिज सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड 58,52,093 शेयर्स बेचेगी।
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के जरिये खरीदे गए शेयर कितने दिनों तक अपने पास रखते हैं निवेशक?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: निवेशक IPO के प्रोस्पेक्टस का कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा पढ़ते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO का आवेदन फॉर्म ज्यादातर निवेशक कहां से खरीदते हैं?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO के बारे में जानकारी का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत क्या है ?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश के दौरान किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है?
(सेबी इन्वेस्टर सर्वे 2015: IPO में निवेश पर निवेशकों की क्या राय है?
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
Plz Follow Me on:
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें