खरीफ फसलों की बुआई 30 जून तक पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले बढ़ी है। कृषि मंत्रालय ने राज्यों से मिली रिपोर्टों के हवाले से बताया है कि तो 30 जून, 2017 तक खरीफ फसलों का कुल बुआई रकबा 222.30 लाख हेक्टेयर तक हो गया है, जबकि पिछले वर्ष इस समय तक यह रकबा 187.03 लाख हेक्टेयर था।
इस दौरान 38.93 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई/रोपाई हुई है, जबकि 18.80 लाख हेक्टेयर में दलहन, 38.12 लाख हेक्टेयर में मोटा अनाज, 47.52 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 46.10 लाख हेक्टेयर में कपास की बुआई हुई है।
((23 जून तक 130.74 लाख हेक्टेयर में खरीफ बुआई
((कमोडिटी में ट्रेडिंग करना चाहते हैं, पहले जान लीजिए कुछ खास बातें
(('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
Plz Follow Me on:
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें