बुधवार, 28 जून 2017

अमेरिकी बाजार में मंगलवार को 'अमंगल', नैस्डेक 100 अंक फिसला, सोना और कच्चा तेल चमका

अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार में मंगलवार को जमकर बिकवाली हुई। अमेरिकी इंडेक्स नैस्डेक तो डेढ़ प्रतिशत फिसला। वहीं, विदेशी बाजार में कच्चे तेल और सोने की बात करें, दोनों कमोडिटीज में सुधार देखा गया। 

अमेरिका के डाओ जोंस ने 89.89 अंक,  S&P 500 ने 19.69 अंक और नैस्डेक ने 100.53 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की। वहीं, ब्रिटेन के FTSE 100 ने 12.44 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 99.81अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 37.17 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार किया।  
(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)

(एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(मंगलवार)

अगर मंगलवार को विदेशी बाजारों में सोना और कच्चे तेल की बात करें तो अमेरिकी कच्चा तेल वायदा 0.86 डॉलर यानी 2 प्रतिशत बढ़कर $44.24/बैरल पर बंद हुआ। सोना अगस्त वायदा 0.50 डॉलर बढ़कर  1, 246.90 अमेरिकी डॉलर/औंस पर निपटा। 





Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें