अमेरिकीऔर यूरोपीय शेयर बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए। विदेशी बाजार में कच्चे तेल और सोने की बात करें, दोनों कमोडिटीज में सुधार देखा गया।
अमेरिका के डाओ जोंस ने 12.74 अंक और S&P 500 ने 1.11 अंक की कमजोरी जबकि नैस्डेक ने 2.73 अंक की बढ़त दर्ज की। वहीं, ब्रिटेन के FTSE 100 ने 8.50 अंकों की कमजोरी जबकि जर्मनी के डैक्स ने 19.74 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 7.67 अंकों की मामूली तेजी के साथ कारोबार किया।
आपातकालीन फंड (Emergency Fund) बनाते समय क्या करें, क्या ना करें और कब करें इस्तेमाल IPO बाजार में ऐसा चमत्कार केवल तीसरी बार हुआ है, जानिए क्या
((डाओ जोंस बुधवार को 57 अंक फिसला, नैस्डेक 46 अंक उछला, कच्चे तेल की गिरावट बढ़ी
(एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)
अगर गुरुवार को विदेशी बाजारों में सोना और कच्चे तेल की बात करें तो अमेरिकी कच्चा तेल वायदा 0.21 डॉलर यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर $42.74/बैरल पर बंद हुआ। सोना अगस्त वायदा 3.60 डॉलर बढ़कर $1, 249.40/औंस पर निपटा।
Plz Follow Me on:
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें