अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को मिले-जुले जबकि यूरोपीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी बाजार में कच्चे तेल और सोने की बात करें, तो दोनों कमोडिटीज में सुधार देखा गया।
23 जून तक 130.74 लाख हेक्टेयर में खरीफ बुआई
अमेरिका के डाओ जोंस ने 2.53 अंक की नरमी जबकि S&P 500 ने 3.80 अंक और नैस्डेक ने 28.57 अंक की बढ़त दर्ज की। वहीं, ब्रिटेन के FTSE 100 ने 15.16 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 60.59 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 15.81 अंकों की कमोजरी के साथ कारोबार किया।
((डाओ जोंस गुरुवार को 13 अंक गिरकर बंद, सोना और कच्चा तेल सुधरा अमेरिका के डाओ जोंस ने 2.53 अंक की नरमी जबकि S&P 500 ने 3.80 अंक और नैस्डेक ने 28.57 अंक की बढ़त दर्ज की। वहीं, ब्रिटेन के FTSE 100 ने 15.16 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 60.59 अंक और फ्रांस के कैक 40 ने 15.81 अंकों की कमोजरी के साथ कारोबार किया।
(अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)
(एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)
अगर शुक्रवार को विदेशी बाजारों में सोना और कच्चे तेल की बात करें तो अमेरिकी कच्चा तेल वायदा 0.27 डॉलर यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर $43.01/बैरल पर बंद हुआ। सोना अगस्त वायदा 7 डॉलर बढ़कर $1, 256.40/औंस पर निपटा।
Plz Follow Me on:
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें