शनिवार, 10 जून 2017

9 जून तक खरीफ फसलों की 81.33 लाख हेक्‍टेयर में बुआई

खरीफ के मौसम में फसल बुआई की प्रारंभिक रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है। राज्यों से मिली रिपोर्टों के मुताबिक 9 जून, 2017 तक खरीफ फसलों का कुल बुआई रकबा 81.33 लाख हेक्टेयर तक हो गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय यह रकबा 72.31 लाख हेक्टेयर था।

इस दौरान 5.51 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई/रोपाई हुई है, जबकि 1.64 लाख हेक्टेयर में दलहन, 47.39 लाख हेक्टेयर में गन्ना और 14.06 लाख हेक्टेयर में कपास की बुआई हुई है।

अब तक हुई बुआई का रकबा और पिछले साल इसी समय के दौरान हुई बुआई के रकबे का ब्यौरा:-


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें