डिजीटल लेन-देन सेगमेंट में तहलका मचाने के बाद पेटीएम आज से पेमेंट बैंक सर्विस शुरू कर रहा है। यह सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 4 प्रतिशत ब्याज देगा। इस पेमेंट बैंक के ग्राहकों के लिए नॉन-मेट्रो शहरों में एक महीने में 5 एटीएम निकासी मुफ्त रहेगी, जबकि इससे ज्यादा निकासी पर प्रति एटीएम निकासी 20 रुपए का शुल्क लगेगा।
पेटीएम ने 2020 तक 50 करोड़ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही पहले 10 लाख ग्राहक को 25 हजार रुपए जमा करने पर तुरंत 250 रुपए के कैशबैक का ऑफर दिया है।
अगर हाल ही में शुरू हुए दूसरे पेमेंट बैंक द्वारा सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज की बात करें, तो इसी जनवरी में शुरू हुए एयरटेल पेमेंट बैंक 7.25 प्रतिशत जबकि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ₹25,000 की जमाराशि पर 4.5 प्रतिशत, ₹25,000-₹50,000 की जमाराशि पर 5 प्रतिशत जबकि ₹50,000-₹1,00,000 की जमाराशि पर 5.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज दे रहा है।
पेटीएम अपने ऑपरेशन के पहले साल में 31 शाखाएं और 3000 ग्राहक सेवा प्वाइंट खोलने का लक्ष्य रखा है। बैंक अकाउंट खोलने के लिए केवाईसी नॉर्म्स का पालन करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें