शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को अफगानिस्तान पर अमेरिकी बमबारी से दहले, डाओ 139 अंक फिसला, सोना और कच्चा तेल चढ़े

अफगानिस्तान पर अमेरिकी बमबारी से अमेरिकी शेयर बाजार भी दहल उठे। अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ निपटे। उधर, सोने और कच्चे तेल में तेजी देखी गई। 

अमेरिका के डाओ जोंस ने 138.61 अंक, S&P 500 ने 15.98 अंक और नैस्डेक ने 31.01 अंकों की कमजोरी दर्ज की। उधर, ब्रिटेन के फुट्जी  100 इंडेक्स ने 21.40 अंक, फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 30.01 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 45.70 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार किया। 

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)


अगर गुरुवार को विदेशी बाजारों में सोना और कच्चे तेल की बात करें तो अमेरिकी कच्चा तेल अप्रैल वायदा 7 सेंट बढ़कर $53.18/बैरल पर बंद हुआ। वहीं सोना जून वायदा $10.40 औंस की तेजी के साथ $1288.50/औंस पर निपटा। 

आपको बता दें कि अमेरिका ने गुरुवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा हमला बोला। अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएस की सुरंगों और टनल को निशाना बनाकर 'सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया'। इस बम को 'मदर ऑफ ऑल बॉम्स' कहा जाता है। अमेरिका द्वारा गिराए गए बम का वजन करीब 10 हजार किलो है। इसे अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में गिराया गया है, जो पाकिस्तान की सीमा के पास ही है।

((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! 
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री 
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? 

((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें 

(ब्लॉग एक, फायदे अनेक

Plz Follow Me on: 
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें