अगर आप ICICI बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बैंक ने एक खास सौगात दी है। अब आप अपने ऑनलाइन बैंकिंग से ही 'डिजिलॉकर' सेवा का लाभ ले सकते हैं, वो भी बिना कोई शुल्क दिए। अब सोच रहे होंगे कि ये 'डिजिलॉकर' क्या है?
आपको बता दें कि डिजिलॉकर ऑनलाइन दस्तावेज भंडारण सुविधा का नाम है जिसे इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी किया गया है। इसका उद्देश्य भौतिक दस्तावेजों के उपयोग करना और एजेंसियों के बीच में ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान को सक्षम बनाना है।
>डिजिलॉकर की कुछ खास बातें:
आपको बता दें कि डिजिलॉकर ऑनलाइन दस्तावेज भंडारण सुविधा का नाम है जिसे इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी किया गया है। इसका उद्देश्य भौतिक दस्तावेजों के उपयोग करना और एजेंसियों के बीच में ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान को सक्षम बनाना है।
>डिजिलॉकर की कुछ खास बातें:
- प्रत्येक आवेदक के आधार से जुड़ा हुआ 10MB का समर्पित व्यक्तिगत भंडारण स्पेस, जहॉ सुरक्षित रूप से ई-दस्तावेजों एवं यूआरआई लिंक को संग्रहित एवं एक्सेस किया जा सके
- अनुरोधकर्ताओं के साथ सुरक्षित ई-दस्तावेजों की साझेदारी
- वर्तमान में वेब पोर्टल के माध्यम से सुलभ, भविष्य में मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी सुलभ कराया जाएगा
- डिजिटल दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए इंटीग्रेटेड ई-साइन सेवा (ई-साइन विवरणिका देखें)।
डिजिटल लॉकर पोर्टल
- आधार संख्या का उपयोग कर डिजिटल लॉकर के लिए साइन अप करने के लिए digitallocker.gov.in पर जाएँ।
- आवेदक डिजिटल लॉकर प्रणाली पर पंजीकृत जारीकर्ता और अनुरोधकर्ताओं की सूची देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें