दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट को जोरदार झटका दिया है। बैंक ने नकद से जुड़ी कुछ गतिविधियों के लिए अकाउंट होल्डर्स के लिए शुल्क में जोरदार बढ़ोतरी कर दी है। माना जा रहा है कि नकदी लेन-देन से लोगों को हतोत्साहित करने के लिए बैंक ने ये कदम उठाया है।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार थर्ड पार्टी लेन-देन 25,000 करोड़ रुपए की सीमा तय की है। साथ ही शाखाओं में मुफ्त लेन-देन की संख्या पांच से कम कर चार कर दिया और गैर-शुल्क लेन-देन के लिए शुल्क भी 50% बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया है।
इससे पहले, प्रतिदिन निकासी और जमा दोनों में 50,000 रुपए नकद लेन-देन की अनुमति थी। साथ ही बैंक ने अपनी शाखाओं में मुफ्त नकद लेन-देन दो लाख रुपए पर नियत किया है। इसमें जमा और निकासी शामिल हैं। इसके उपर ग्राहकों को न्यूनतम 150 रुपए या पांच रुपए प्रति हजार का भुगतान करना होगा।
वहीं दूसरी शाखाओं में मुफ्त लेन-देन 25,000 रुपए है। उसके बाद शुल्क उसी स्तर पर लागू होगा।
दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट को जोरदार झटका दिया है। बैंक ने नकद से जुड़ी कुछ गतिविधियों के लिए अकाउंट होल्डर्स के लिए शुल्क में जोरदार बढ़ोतरी कर दी है। माना जा रहा है कि नकदी लेन-देन से लोगों को हतोत्साहित करने के लिए बैंक ने ये कदम उठाया है।
बैंक की वेबसाइट के अनुसार थर्ड पार्टी लेन-देन 25,000 करोड़ रुपए की सीमा तय की है। साथ ही शाखाओं में मुफ्त लेन-देन की संख्या पांच से कम कर चार कर दिया और गैर-शुल्क लेन-देन के लिए शुल्क भी 50% बढ़ाकर 150 रुपए कर दिया है।
इससे पहले, प्रतिदिन निकासी और जमा दोनों में 50,000 रुपए नकद लेन-देन की अनुमति थी। साथ ही बैंक ने अपनी शाखाओं में मुफ्त नकद लेन-देन दो लाख रुपए पर नियत किया है। इसमें जमा और निकासी शामिल हैं। इसके उपर ग्राहकों को न्यूनतम 150 रुपए या पांच रुपए प्रति हजार का भुगतान करना होगा।
वहीं दूसरी शाखाओं में मुफ्त लेन-देन 25,000 रुपए है। उसके बाद शुल्क उसी स्तर पर लागू होगा।
एचडीएफसी बैंक का ये फैसला एक मार्च से लागू हो जाएगा।
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें