2015-16 का अंतिम अनुमान और 2016-17 के लिए बागवानी फसलों के उत्पादन और रकबे के पहले अग्रिम अनुमान | ||||||||||||
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 2015-16 के अंतिम अनुमान और 2016-17 के लिए बागवानी फसलों के उत्पादन और रकबे के पहले अग्रिम अनुमान जारी किए हैं। ये अनुमान विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त सूचनाओं पर आधारित हैं।
नीचे दी गई तालिका में अखिल भारतीय अंतिम अनुमानों 2014-15 और अंतिम अनुमान: 2015-16 और पहला अग्रिम अनुमान: 2016-17 का सारांश दिया गया है-
मुख्य बातें: 2015-16 (अंतिम अनुमान)
• 2015-16 के दौरान देश में कुल बागवानी उत्पादन करीब 286 मिलियन टन अनुमानित किया गया है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 2 फीसदी अधिक है।
• फलों का उत्पादन 90 मिलियन टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है
• सब्जियों का उत्पादन 169 मिलियन टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष के उत्पादन से लगभग 1.5 फीसदी अधिक है।
• मसालों का उत्पादन 70 लाख टन होने का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष के उत्पादन से 14 प्रतिशत अधिक है
• प्याज का उत्पादन 209 लाख टन होने का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष के उत्पादन से 11 प्रतिशत अधिक है।
• आलू का उत्पादन 434 लाख टन होने का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष के उत्पादन से 10 प्रतिशत कम है।
• टमाटर का उत्पादन 187 लाख टन का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष के उत्पादन से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है।
मुख्य बातें:- 2016-17 (पहले अग्रिम अनुमान)
• वर्ष 2016-17 के दौरान देश में बागवानी उत्पादन लगभग 287 मिलियन टन होने का अनुमान है जो कि 2015-16 के उत्पादन की तुलना में थोड़ा अधिक है।
• फलों का उत्पादन 92 मिलियन टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक है।
• सब्जियों का उत्पादन लगभग 168.6 मिलियन टन होने का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में केवल 0.3 प्रतिशत कम है।
· मामलों का उत्पादन लगभग 70 लाख टन होने का अनुमान है जो लगभग पिछले साल के उत्पादन जैसा ही है।
· प्याज का उत्पान 197 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले साल हुए भारी उत्पादनकी तुलना में 6% कम है। हालांकि पिछले पांच वर्षों में हुए औसत उत्पादन की तुलना में यह लगभग 5% अधिक है।
· आलू का उत्पादन 439 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष के उत्पादन से 1% अधिक है।
· टमाटर का उत्पादन 189 लाख टन होने का अनुमान है जो पिछले वर्ष के उत्पादन की तुलना में 1% अधिक है।
(Source: pib.nic.in) (('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है' ((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! ((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर ((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ? ((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री ((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना ((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? ((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें (ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
((पोंजी स्कीम: ये 7 काम करें, कंगाल होने से बचें ; Ponzi Scheme-How to save from
((निवेश: 5 गलतियों से बचें, मालामाल बनें Investment: Save from doing 5 mistakes ((पैसे से पैसा बनाने का'100-उम्र' मंत्र: जानिये क्या है? '100-Age' Rule of Investment |
Website On How to Manage Money, Earn more Money from Your Hard Earned money in Hindi. Ask questions. जागरूक, शिक्षित, जानकार निवेशक पैसों के बारे में सही फैसला लेते हैं। इस वेबसाइट का मिशन है Money मित्र बनकर लोगों को Money (पैसों) के बारे में जागरूक करना। पैसे को लेकर कोई सवाल हो, तो हिन्दी में पूछें, सारे सवालों का जवाब यहां आसान शब्दों में मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें