निवेश की रणनीति बनाते-बनाते 2016 बीत गया, लेकिन 2017 को यूं ही मत जाने दीजिए। अभी से ही संपत्ति निर्माण के लिए कुछ ठोस करना शुरू कर दीजिए। हालांकि,कई लोग तो 2016 में भी सोच-समझकर अपने पैसों का सही जगह पर निवेश किया होगा और उन्हें उसका फायदा भी मिल रहा होगा, लेकिन उनको भी 2017 में अपने निवेश की सूची जिसे पोर्टफोलियो भी कहते हैं, की समीक्षा करनी चाहिए। अगर पोर्टफोलियो में बदलाव की जरूरत है तो जरूर करें। लेकिन, जिन लोगों ने 2016 में कोई पोर्टफोलियो नहीं बनाया था, वो को कम से कम ये शुभ काम करना शुरू कर दें।
तो, अगर आप कोई पोर्टफोलियो बना रहे हैं या फिर पोर्टफोलियो की समीक्षा कर रहे हैं तो सबसे बड़ा सवाल आपके मन ये उठ रहा होगा कि 2017 में कहां बनेगा सबसे ज्यादा पैसा और कहां उठाना पड़ेगा नुकसान? जानकारों के हिसाब से, 2017 में चार निवेश साधनों के आउटलुक पर नजर डाल लेते हैं....
>इक्विटी या स्टॉक या शेयर:
-शुरुआती एक-दो तिमाहियों के बाजार के रुझान में कुछ खास बदलाव की संभावना नहीं
-निचले स्तर पर शेयर खरीदने के अच्छे मौके
-बेहतर नतीजा के लिए सिस्टैमिक इन्वेस्टमेंट रुट का सहारा लेना अच्छा रहेगा
>डेट:
-लंबी अवधि के फंड की तेजी में कुछ कमी
-छोटी बचत स्कीम्स मसलन, पीपीएफ, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना,
वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेटपर ब्याज दरों में आगे भी कमी मुमकिम
-बैंक एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर में आगे कमी संभव
>रियल एस्टेट:
-नोटबंदी से मांग पर असर
-पुणे, हैदराबाद, बंगलुरु में कीमत बढ़ने के आसार
-होम लोन पर ब्याज दर में आगे और कमी
>सोना:
-2017 में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कम
-गोल्ड बॉन्ड में निवेश बेहतर, क्योंकि ब्याज भी मिलता है
-अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट संभव
('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है'
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें