अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की ब्याज दर पर होने वाली बैठक से पहले अमेरिका के 2017 की दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़ों ने बाजार के जानकारों को उलझन में डाल दिया है। जीडीपी आंकड़े उम्मीद से खराब रहे और जिसका असर अमेरिका के शेयर बाजारों पर भी देखा गया।
अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुझान के साथ बंद हुए। दिसंबर तीमाही में अमेरिका ने 1.9% की दर से आर्थिक विकास किया जबकि अनुमान 2.2% का था। यह 2011 के बाद अमेरिका में सबसे कम विकास दर है। जानकारों के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में कमी और डॉलर में मजबूती की वजह से विकास दर में कमी आई है। इन वजहों से कंपनियों का प्रदर्शन प्रभावित हुआ और इसका असर कारोबार में निवेश पर पड़ा। कंपनियों ने निवेश कम कर दिया।
उधर, बुधवार से फेडरल रिजर्व की ब्याज दर पर दो दिनों की बैठक शुरू होगी। फेड ने इस साल तीन ब्याज बढ़ोतरी के संकेत दिए थे, लेकिन दिसंबर में जीडीपी ग्रोथ के अनुमान से कम रहने पर जानकारों को लग रहा है कि इस बैठक में फेड शायद ही ब्याज बढ़ाने का जोखिम ले, क्योंकि इससे कर्ज लेना और महंगा हो जाएगा।
अमेरिका के डाओ जोंस ने 7.13 अंक और S&P 500 ने 1.99 अंक की गिरावट जबकि नैस्डेक ने 5.61 अंक बढ़त दर्ज की। उधर, ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 23.00 अंकों की तेजी जबकि फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 27.26 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 34.368 अंकों की नरमी के साथ कारोबार किया।
((आज (28 जनवरी) के नतीजे: लार्सनएंडटूब्रो, कर्नेक्स((27 जनवरी तक रबी फसल की बुआई 637 लाख हेक्टयेर से अधिक
अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(शुक्रवार)
((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं!
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ?
((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री
((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((मेरा कविता संग्रह "जब सपने बन जाते हैं मार्गदर्शक"खरीदने के लिए क्लिक करें
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें