नवंबर, 2016 के लिए थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष : 2004-05 = 100) की समीक्षा |
नवंबर, 2016 के दौरान ‘सभी जिंसों’ के लिए आधिकारिक थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष : 2004-05=100) इससे पिछले महीने के 182.9 अंक (अनंतिम) से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 183.1 अंक (अनंतिम) हो गया।
मुद्रास्फीति
मासिक थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर नवंबर, 2016 के दौरान (नवंबर, 2015 की तुलना में) 3.15 प्रतिशत (अनंतिम) रही, जबकि इससे पिछले महीने यह 3.39प्रतिशत (अनंतिम) थी। पिछले वर्ष के इसी महीने में यह -2.04 प्रतिशत रही थी। वित्त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति दर 4.45 प्रतिशत आंकी गई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति दर 0.80 प्रतिशत थी।
विभिन्न जिंस समूहों के सूचकांक में उतार-चढ़ाव कुछ इस प्रकार रहे :- प्राथमिक वस्तुएं (भारांक 20.12 प्रतिशत)
इस प्रमुख समूह का सूचकांक पिछले महीने के 261.8 अंक (अनंतिम) से 0.9 प्रतिशत घटकर 259.4अंक (अनंतिम) रह गया। महीने के दौरान जिन समूहों और वस्तुओं के सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखे गए, वे इस प्रकार हैं :
‘खाद्य उत्पाद’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 278.8 अंक (अनंतिम) से 1.0 प्रतिशत घटकर 276.1 अंक (अनंतिम) रह गया। ऐसा फलों एवं सब्जियों (7 प्रतिशत), मूंग व मसूर (प्रत्येक 4 प्रतिशत), उड़द (3 प्रतिशत), मक्का (2 प्रतिशत), अरहर व मसालों (प्रत्येक 1 प्रतिशत) की कीमतों में कमी के परिणामस्वरूप संभव हुआ। हालांकि, रागी (20 प्रतिशत), चना (10 प्रतिशत), कॉफी (10प्रतिशत), गेहूं (5 प्रतिशत), पोल्ट्री चिकन व जौ (प्रत्येक 4 प्रतिशत), बाजरा, चाय, समुद्री मछली, अंडे एवं ज्वार (प्रत्येक 1 प्रतिशत) की कीमतें बढ़ गईं।
‘गैर-खाद्य पदार्थ’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 223.2 अंक (अनंतिम) से 0.8 प्रतिशत घटकर 221.4 अंक (अनंतिम) रह गया। ऐसा सूरजमुखी (11%), मूंगफली के बीज एवं ग्वार सीड (प्रत्येक 5%), सोयाबीन एवं फूल (प्रत्येक 4%), कच्ची कपास एवं मेस्ता (प्रत्येक 3%), कॉयर के धागे (2%), कच्चा ऊन एवं चारा (प्रत्येक 1%) की कीमतें घटने से संभव हुआ। हालांकि, कच्चे रबर (5%), गन्ना (4%), कच्चे रेशम (3%), कच्चा जूट एवं अरंडी के बीज (प्रत्येक 2%), खोपरा (नारियल) एवं सरसों बीज (प्रत्येक 1%) के दाम बढ़ गए।
‘खनिज’ समूह का सूचकांक पिछले महीने के 210.9 अंक (अनंतिम) से 1.7 प्रतिशत गिरकर 207.4 अंक (अनंतिम) रह गया। ऐसा मैग्नेसाइट (20%), तांबा अयस्क (17%), क्रोमाइट (5%) और फास्फोराइट (2%) की कीमतों में कमी के फलस्वरूप संभव हो पाया। हालांकि, मैंगनीज अयस्क (10%), चूना पत्थर (6%), लौह अयस्क (4%) और सांद्र जस्ता (1%) की कीमतें बढ़ गईं।
(Source: pib.nic.in) What is Share? What is Share Market? ((दुनिया के प्रमुख शेयर बाजार या स्टॉक एक्सचेंज World's Main Share Market or Stock Exchange ((What Is Savings&Investment बचत और निवेश क्या है ((कैशलेस लेन-देन के तरीके Cashless Transaction ke tarike ((टैक्स बचाने के 11 आसान तरीके 11 Ways to Save Tax ('बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शेयर बाजार जरूर जुआ है' ((शेयर बाजार: जब तक सीखेंगे नहीं, तबतक पैसे बनेंगे नहीं! ((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर ((ये दिसंबर तिमाही को कुछ Q2, कुछ Q3 तो कुछ Q4 क्यों बताते हैं ? ((कैसे करें शेयर बाजार में एंट्री ((सामान खरीदने जैसा आसान है शेयर बाजार में पैसे लगाना ((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें? (ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
|
Website On How to Manage Money, Earn more Money from Your Hard Earned money in Hindi. Ask questions. जागरूक, शिक्षित, जानकार निवेशक पैसों के बारे में सही फैसला लेते हैं। इस वेबसाइट का मिशन है Money मित्र बनकर लोगों को Money (पैसों) के बारे में जागरूक करना। पैसे को लेकर कोई सवाल हो, तो हिन्दी में पूछें, सारे सवालों का जवाब यहां आसान शब्दों में मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें