इस साल नवंबर में खुदरा महंगाई दर (CPI)सालाना और मासिक दोनों आधार पर कम हुई। ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में खुदरा महंगाई दर 3.63% दर्ज की गई, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 5.41% थी और इस साल अक्टूबर में 4.20% थी।
अगर इस दौरान खुदरा खाद्य महंगाई दर (CFPI) की बात करें तो पिछले साल नवंबर में यह 6.07% थी जो कि इस साल नवंबर में 2.11% दर्ज की गई। इस साल अक्टूबर में CFPI 3.32%थी।
आपको बता दें कि सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय खुदरा मुद्रास्फीति के आकलन के लिये चुनिंदा शहरों तथा गांवों से आंकड़े एकत्रित करता है।
नवंबर 2016 (अस्थाई) अक्टूबर 2016 (अंतिम) नवंबर 2015 (अंतिम)
3.63 4.20 5.41
>उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक महंगाई दर (CFPI) (%):
नवंबर 2016 (अस्थाई) अक्टूबर 2016 (अंतिम) नवंबर 2015 (अंतिम)
2.11 3.32 6.07
CFPI- Consumer Food Price Index
((फाइनेंस का फंडा: भाग-12, CPI महंगाई क्या है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें