नवंबर, 2016 के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में वर्ष 2015 की समान अवधि के मुकाबले 9.3 प्रतिशत का इजाफा नवंबर, 2016 के दौरान पर्यटक आगमन में सर्वाधिक हिस्सा अमेरिका का रहा, जिसके बाद क्रमश: ब्रिटेन और बांग्लादेश का हिस्सा रहा |
नवंबर, 2016 में पर्यटन से 14,474 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा आमदनी
पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के मासिक अनुमानों का संकलन करता है। इसी तरह पर्यटन मंत्रालय भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पर्यटन से प्राप्त विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) का संकलन करता है। नवंबर, 2016 के दौरान एफटीए और पर्यटन के जरिए एफईई से जुड़ी खास बातें निम्नलिखित रहीं :
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) :
• नवंबर, 2016 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 8.91 लाख का रहा, जबकि नवंबर, 2015 में यह 8.16 लाख और नवंबर, 2014 में 7.65 लाख था। नवंबर, 2015 की तुलना में नवंबर, 2016 के दौरान इसमें 9.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
• जनवरी-नवंबर, 2016 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 78.53 लाख का रहा, जो 10.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है। इसी तरह जनवरी-नवंबर, 2014 के मुकाबले जनवरी-नवंबर, 2015 में एफटीए 4.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। • शीर्ष 15 स्रोत देशों में नवंबर, 2016 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा अमेरिका (15.53 प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमश: ब्रिटेन (11.21%), बांग्लादेश (10.72 प्रतिशत), कनाडा (4.66%), रूसी संघ (4.53%), ऑस्ट्रेलिया (4.04%), मलेशिया (3.65 प्रतिशत), जर्मनी (3.53 प्रतिशत), चीन (3.14%), फ्रांस (2.88 %), श्रीलंका (2.49%), जापान (2.49 %), सिंगापुर (2.16%), नेपाल (1.46%) और थाईलैंड (1.37%) का रहा। • शीर्ष 15 पोर्टों में नवंबर, 2016 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली एयरपोर्ट (32.71 प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई एयरपोर्ट (18.51%), चेन्नई एयरपोर्ट (6.83%), बेंगलुरू एयरपोर्ट (5.89%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (5.87 प्रतिशत), गोवा एयरपोर्ट (5.63 प्रतिशत), कोलकाता एयरपोर्ट (3.90%), कोच्चि एयरपोर्ट (3.29 प्रतिशत), हैदराबाद एयरपोर्ट (3.14 प्रतिशत), अहमदाबाद एयरपोर्ट (2.76 प्रतिशत), त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट (1.54 प्रतिशत), त्रिची एयरपोर्ट (1.53 प्रतिशत), गेडे रेल (1.16%), अमृतसर एयरपोर्ट (1.15 प्रतिशत) और घोजाडंगा लैंड चेक पोस्ट (0.82%) का रहा। रुपए व अमेरिकी डॉलर के लिहाज से भारत में पर्यटन से विदेशी मुद्रा आमदनी (एफईई) • नवंबर, 2016 के दौरान एफईई 14,474 करोड़ रुपये की रही, जबकि यह नवंबर 2015 में 12,649 करोड़ रुपये और नवंबर 2014 में 11,431 करोड़ रुपये थी। • नवंबर, 2016 के दौरान रुपये के लिहाज से एफईई में बढ़ोतरी नवंबर 2015 की तुलना में 14.4 प्रतिशत की रही। नवंबर 2014 की तुलना में नवंबर 2015 में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
• जनवरी-नवंबर, 2016 के दौरान रुपये के लिहाज से पर्यटन से प्राप्त एफईई 1,38,845 करोड़ रुपये की रही, जो जनवरी-नवंबर, 2015 के 1,21,041 करोड़ रुपये की तुलना में 14.7 प्रतिशत ज्यादा है। जनवरी-नवंबर 2014 के मुकाबले जनवरी-नवंबर 2015 के दौरान इसमें 9.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी।
• नवंबर, 2016 के दौरान अमेरिकी डॉलर के लिहाज से एफईई नवंबर 2015 के 1.912 अरब अमेरिकी डॉलर और नवंबर 2014 के 1.853 अरब अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2.141 अरब अमेरिकी डॉलर रही।
• नवंबर, 2016 के दौरान अमेरिकी डॉलर के लिहाज से एफईई में नवंबर 2015 की तुलना में 12.0 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि नवंबर, 2014 की तुलना में नवंबर 2015 में इसमें 3.2 प्रतिशत की गिरावट आंकी गई थी।
• जनवरी-नवंबर, 2016 के दौरान अमेरिकी डॉलर के लिहाज से पर्यटन से प्राप्त एफईई 20.671 अरब डॉलर रही, जो जनवरी-नवंबर, 2015 के 18.945 अरब डॉलर की तुलना में 9.1 प्रतिशत ज्यादा है, जबकि जनवरी-नवंबर, 2015 के दौरान इसमें जनवरी-नवंबर 2014 की तुलना में 4.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।
|
Website On How to Manage Money, Earn more Money from Your Hard Earned money in Hindi. Ask questions. जागरूक, शिक्षित, जानकार निवेशक पैसों के बारे में सही फैसला लेते हैं। इस वेबसाइट का मिशन है Money मित्र बनकर लोगों को Money (पैसों) के बारे में जागरूक करना। पैसे को लेकर कोई सवाल हो, तो हिन्दी में पूछें, सारे सवालों का जवाब यहां आसान शब्दों में मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें