शनिवार, 19 नवंबर 2016

18 नवंबर तक रबी की बुआई पिछड़ी, 243 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 242 लाख हेक्टेयर में बुआई, दलहन, गेहूं, तिलहन का रकबा बढ़ा

राज्यों से मिली प्राथमिक रिपोर्टों के मुताबिक, 18 नवम्बर, 2016 के अनुसार रबी फसलों का कुल बुआई रकबा 241.73 लाख हेक्टेयर तक हो गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी समय यह रकबा 243.38 लाख हेक्टेयर था।

यह जानकारी दी गई है कि गेहूं की बुआई 79.40 लाख हेक्टेयर में, दलहन  74.55 लाख हेक्टेयर में, मोटे अनाज 25.98 लाख हेक्टेयर में जबकि तिलहन 56.16 लाख हेक्टेयर में हुई है।

इस साल अब तक हुई बुआई का रकबा और पिछले साल इसी समय के दौरान हुई बुआई का ब्यौरा नीचे दिया गया है:-

((11 नवंबर तक रबी के रकबा में शानदार बढ़ोतरी, 127 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 147 लाख हेक्टेयर में बुआई, दलहन की बुआई में बढ़ी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें