फिशिंग इलैक्ट्रानिक संप्रेषण में विश्वसनीय उद्यम के तौर पर बहाना बनाकर यूजरनेम, पासवर्ड तथा क्रेटिड कार्ड जैसी संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने के प्रयास की प्रक्रिया है। वित्तीय संस्थानों, प्रसिद्ध सामाजिक वेबसाइट्स, नीलामी साइट्स, ऑनलाइन भुगतान प्रक्रियाओं अथवा आर्इटी प्रशासनिकों से अभिप्रेत होने वाले संप्रेषण सामान्यत: सामान्य जनता को फुसलाने के लिए प्रयुक्त होता है। फिशिंग साधारण रूप से र्इ-मेल अथवा तुरंत संदेश द्वारा निष्पादित होती है तथा प्राय: प्रयोगकर्ता को नकली वेबसाइट, जो वैध वेबसाइट के जैसी ही दिखती तथा महसूस होती है, पर विवरण डालने के लिए निर्देश देती है। नमूना देखने के लिए नीचे के लिंक पर जाएं....
(Source:http://www.incometaxindia.gov.in/)
> जानें कैसे बचेंगे जालसाजी से....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें