मंगलवार, 1 नवंबर 2016

सितम्‍बर, 2016 में आठ कोर उद्योगों की वृद्धि दर 5% रही

सितम्‍बर, 2016 में आठ कोर उद्योगों की वृद्धि दर 5 प्रतिशत रही
आठ कोर उद्योगों का संयुक्‍त सूचकांक सितम्‍बर, 2016 में 176.1 अंक रहाजो सितम्‍बर, 2015 में दर्ज किए गए सूचकांक के मुकाबले 5.0 प्रतिशत ज्यादा है। वहींवर्ष2016-17 की अप्रैल-सितम्‍बर अवधि के दौरान आठ कोर उद्योगों की संचयी उत्‍पादन वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत रही। औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक (आईआईपी) में आठ कोर उद्योगों का भारांक (वेटेज) तकरीबन 38 प्रतिशत है।

कोयला 
सितम्‍बर 2016 में कोयला उत्‍पादन (भारांक: 4.38%) सितम्‍बर 2015 के मुकाबले 5.8प्रतिशत घट गया। अप्रैल-सितम्‍बर 2016-17 में कोयला उत्‍पादन की वृद्धि दर पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.2 प्रतिशत रही।
कच्‍चा तेल 
सितम्‍बर 2016 के दौरान कच्‍चे तेल का उत्‍पादन (भारांक: 5.22%) सितम्‍बर 2015 की तुलना में 4.1 प्रतिशत घट गया। अप्रैल-सितम्‍बर 2016-17 में कच्‍चे तेल का उत्‍पादन बीते वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.3 प्रतिशत कम रहा।
प्राकृतिक गैस
सितम्‍बर 2016 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन (भारांक: 1.71%) सितम्‍बर 2015 के मुकाबले 5.5 प्रतिशत कम रहा। अप्रैल-सितम्‍बर 2016-17 में प्राकृतिक गैस का उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 4.4 प्रतिशत घट गया। 

रिफाइनरी उत्‍पाद (कच्‍चे तेल के उत्‍पादन का 93 प्रतिशत) 
पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादों का उत्‍पादन (भारांक: 5.94%) सितम्‍बर 2016 में 9.3 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल-सितम्‍बर, 2016-17 में पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पादों का उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.9 प्रतिशत अधिक रहा।
उर्वरक 
सितम्‍बर 2016 के दौरान उर्वरक उत्‍पादन (भारांक: 1.25%) 2.0 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल-सितम्‍बर 2016-17 में उर्वरक उत्‍पादन बीते वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.6 प्रतिशत ज्यादा रहा।

इस्‍पात (अयस्‍क + गैर-अयस्‍क) 
सितम्‍बर 2016 में इस्‍पात उत्‍पादन (भारांक: 6.68%) 16.3 प्रतिशत बढ़ गया। अप्रैल-सितम्‍बर, 2016-17 में इस्‍पात उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 7.2 प्रतिशत ज्‍यादा रहा।

सीमेंट 
सितम्‍बर 2016 के दौरान सीमेंट उत्‍पादन (भारांक: 2.41%) सितम्‍बर 2015 के मुकाबले 5.5 प्रतिशत ज्‍यादा रहा। अप्रैल-सितम्‍बर, 2016-17 के दौरान सीमेंट उत्‍पादन बीते वित्‍त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.5 प्रतिशत ज्‍यादा रहा।
बिजली 
सितम्‍बर 2016 के दौरान बिजली उत्‍पादन (भारांक: 10.32%) में सितम्‍बर 2015 के मुकाबले 2.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ। अप्रैल-सितम्‍बर, 2016-17 में बिजली उत्‍पादन पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 5.1 प्रतिशत ज्‍यादा रहा।
नोटः ये आंकड़े अंतरिम हैं। कोयलाकच्चा तेलप्राकृतिक गैसरिफाइनरी उत्पादइस्पात,सीमेंट और बिजली के संदर्भ में पिछले वर्ष की समान अवधि के लिए प्राप्त संशोधित आंकड़ों के आधार पर संशोधन किया गया है। तदनुसारसितम्‍बर 2015 के लिए सूचकांकों को संशोधित किया गया है।
(Source: pib.nic.in)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें