आपकी जी-तोड़ मेहनत की कमाई पर डाका डालने के लिए हजारों गैर-कानूनी जमा स्कीम लांच करने वाली कंपनियों की निगाहें हैं। आपके पैसों पर झटपट दोगुना-तिगुना या इससे भी ज्यादा लाभ का लालच देकर आपको अपने जाल में फंसाना चाहती हैं ये कंपनियां। पोंजी स्कीम के नाम से कुख्यात इन कंपनियों की स्कीम शुरू में ठीक-ठाक लगती है लेकिन थोड़े ही दिनों में जब उनकी हकीकत सामने आती है तो पैसा गंवाने वालों के पास सिवाय पछतावा के कुछ नहीं रह जाता है। आपकी मेहनत की कमाई डूब चुकी होती है। तो क्यों ना, हम कहीं अपना पैसा जमा करने से पहले कुछ परहेज बरते। आखिर, आप 10-20-50 या 100 रुपए की सब्जी के लिए कितना मोल-भाव करते हैं, तो फिर हजारों-लाख रुपए जब निवेश करते हैं तो कुछ तो जोड़-घटाव, जांच-परख करने की जरूरत है।
ऐसी कई कंपनियों पर कार्रवाई हो चुकी है, कई पर कार्रवाई जारी है लेकिन कई अब भी आपको बेवकूफ बनाकर पैसे लूट रहे हैं। ऐसी ही कंपनियों से आगाह करने, उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने और उनके बारे में पुख्ता जानकारी लेने के लिए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने www.sachet.rbi.org.in नाम से वेबसाइट लांच की है।
-जिस कंपनी की जमा स्कीम्स में पैसे लगाने जा रहे हैं उस कंपनी और उस स्कीम्स के बारे में जानकारी
हासिल करें। ये पता कर सकते हैं कि कंपनी और स्कीम्स कोई गैर-कानूनी काम तो नहीं कर रहे हैं।
-गैर-कानूनी जमा स्कीम्स चलाने वाली कंपनियों के खिलाफ तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं
-गैर-कानूनी जमा स्कीम्स चलाने वाली कंपनियों के बारे में जानकारी शेयर करें
-आप ये पता कर सकते हैं कि जहां आप पैसे जमा करने जा रहे हैं वो कंपनी या संस्था किसी
रेगुलेटर मसलन, सेबी, रिजर्व बैंक, आईआरडीए, पीएफआरडीए, आरओसी, नेशनल हाउसिंग बैंक,
संबंधित राज्य सरकारों बगैरह से रजिस्टर्ड है या नहीं
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें