इस साल जुलाई में सालाना आधार पर खुदरा महंगाई दर (CPI) 6.07% दर्ज की गई, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 3.69% थी और इस साल जून में 5.77% थी। इस दौरान खुदरा खाद्य महंगाई दर ने तो सालाना आधार पर जोरदार छलांग लगाई है। पिछले साल जुलाई में CFPI (खुदरा खाद्य महंगाई दर) 2.15% थी जो कि इस साल जुलई में बढ़कर 8.35% हो गई है।
इस दौरान सब्जियों के दाम 14.06%, दाल और उसके उत्पाद के दाम 27.53% जबकि चीनी और मिठाइयों के दाम 21.91% बढ़े. जबकि अंडा 9.34% महंगा हुआ।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय खुदरा मुद्रास्फीति के आकलन के लिये चुनिंदा शहरों तथा गांवों से
आंकड़े एकत्रित करता है।
जुलाई 2016 (अस्थाई) जून 2016 (अंतिम) जुलाई 2015 (अंतिम)
6.07 5.77 3.69
>उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक महंगाई दर (CFPI) (%):
जुलाई 2016 (अस्थाई) जून 2016 (अंतिम) जुलाई 2015 (अंतिम)
8.35 7.79 2.15
CFPI- Consumer Food Price Index
((जून में खुदरा महंगाई (CPI) करीब-करीब स्थिर, लेकिन खुदरा खाद्य महंगाई बढ़ी
((फाइनेंस का फंडा: भाग-12, CPI महंगाई क्या है
((फाइनेंस का फंडा: भाग-16, क्या है IIP
(खुद के पैसे, खर्च करें कैसे; जानें 50:30:20 फॉर्मूले से
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें