जून में सालाना आधार पर थोक महंगाई दर 1.62% हो गई है जबकि मई में ये 0.79% थी। पिछले साल जून में
थोक महंगाई दर (-)2.13% थी। इस दौरान खाने-पीने की थोक महंगाई 8.18% बढ़ी।
प्याज की थोक कीमत में पिछले साल जून के मुकाबले इस साल जून में 28.60% की कमी आई है जबकि इस दौरान दाल की थोक कीमत 26.61%, सब्जियों की थोक कीमत 16.91%, आलू की थोक कीमत 64.48% और गेहूं की थोक कीमत 6.83% बढ़ी।
> थोक महंगाई दर (%) (सालाना):
जून 2016 (प्रोविजनल) मई 2016 (प्रोविजनल) जून 2015 (फाइनल)
1.62 0.79 -2.13
>थोक महंगाई दर (%) (सालाना):
कमोडिटीज वेटेज (%) जून 2015-16 जून 2016-17
प्राइमरी आर्टिकल 20.12 -0.48 5.50
फूड आर्टिकल 14.34 3.12 8.18
गेहूं 1.15 1.84 6.83
दाल 0.71 36.78 26.61
सब्जी 1.73 -6.82 16.91
आलू 0.20 -51.60 64.48
प्याज 0.17 19.07 -28.60
फ्यूल एंड पावर 14.91 -8.86 -3.62
मैन्युफैक्चर्ड आर्टिकल 64.97 -0.77 1.17
((मई में थोक महंगाई (WPI) बढ़कर 0.79% हुई, दाल, सब्जी, आलू के दाम बढ़े
((CPI से कैसे अलग है WPI महंगाई दर
-----------------------------------------------------------------------------------------------
>प्राथमिक वस्तुएं (भार 20.12%) में शामिल वस्तुएं:
-खाद्य उत्पाद समूह: चाय,चना, पोल्ट्री चिकन और अंडा, फल और सब्जियां, गो मांस और भैंस के मांस, जौ, पोर्क और बाजरा,
रागी और अरहर, उड़द, मूंग, मक्का और मसूर, ज्वार अंडा, समुद्री मछली और फिश इनलैंड और गेहूं ।
-गैर-खाद्य पदार्थ समूह: कच्चे रबर,कच्चा रेशम, तिल, सोयाबीन,मूंगफली और ग्वार बीज, अलसी, अरंडी के बीज और फूल ,
कच्चा कपास, कच्चा जूट, खोपरा (नारियल), कुसुम (करडी बीज) और कॉयर फाइबर,चारा, सूरजमुखी, नाइजर बीज, राई
और सरसों के बीज तथा कपास के बीज।
-खनिज समूह: तांबा अयस्क और कच्चे पेट्रोलियम,सांद्र जस्ता, मैग्नीज अयस्क, क्रोमाइट, सिलीमेनाइट, लौह अयस्क और मैग्नेसाइट
>ईंधन और ऊर्जा (भार 14.91%): एविएशन टर्बाइन फ्यूल, बीटूमेन, फर्नेस तेल और पेट्रोल, हाई स्पीड डीजल
>विनिर्मित उत्पाद (भार 64.97%):
-'खाद्य उत्पाद समूह: चाय पत्ती(गैर मिश्रित), चाय पत्ती (मिश्रित), गुड़, चीनी, तिल के तेल, मूंगफली का तेल, खांडसारी और चाय
धूल (गैर मिश्रित), राइस ब्राउ ऑइल, सोयाबीन का तेल, वनस्पति, ऑइल केकस और चीनी कनफेक्शनरी,पाम ऑइल, सरसों और
रेपसीड तेल तथा चाय धूल (मिश्रित), बिनौला तेल, सूजी (रवा), सूरजमुखी का तेल, मैदा और प्रसंस्कृत झींगा।
-'पेय पदार्थ, तम्बाकू और तम्बाकू उत्पादों का समूह: बीड़ी, सूखे तंबाकू, सिगरेट, शीतल पेय और कार्बोनेटेड पानी और बियर
जर्दा।
-कपड़ा समूह: कॉटन यार्न, जूट बोरा और जूट बोरा कपड़ा, चटाई और हेस्यिन कपड़े और मानव निर्मित फाइबर।
-'लकड़ी और लकड़ी उत्पाद समूह: प्लाईवुड और फाइबर बोर्ड।
-'कागज और कागज उत्पाद समूह: नालीदार शीट बॉक्स, पेपर पल्प और न्यूज प्रिंट।
-चमड़ा और चमड़ा उत्पाद समूह:
-रबड़ और प्लास्टिक उत्पाद समूह: रबड़ उत्पाद, ट्यूब।
-'गैर-धातु खनिज उत्पाद समूह': ग्रे सीमेंट और स्लैग सीमेंट,संगमरमर।
-'मशीनरी और मशीन उपकरण' समूह: फाइबर ऑप्टिक केबल, प्लास्टिक मशीनरी, इलेक्ट्रिक पम्पस, हाइड्रोलिक उपकरण तथा
कंडक्टर, संचार उपकरणों और औद्योगिक वाल्व।
-'परिवहन, उपकरण व पार्ट्स समूह’: कार्बोरेटर, रेडिएटर और कूलर्स।
((खुद के पैसे, खर्च करें कैसे; जानें 50:30:20 फॉर्मूले से
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
थोक महंगाई दर (-)2.13% थी। इस दौरान खाने-पीने की थोक महंगाई 8.18% बढ़ी।
प्याज की थोक कीमत में पिछले साल जून के मुकाबले इस साल जून में 28.60% की कमी आई है जबकि इस दौरान दाल की थोक कीमत 26.61%, सब्जियों की थोक कीमत 16.91%, आलू की थोक कीमत 64.48% और गेहूं की थोक कीमत 6.83% बढ़ी।
> थोक महंगाई दर (%) (सालाना):
जून 2016 (प्रोविजनल) मई 2016 (प्रोविजनल) जून 2015 (फाइनल)
1.62 0.79 -2.13
>थोक महंगाई दर (%) (सालाना):
कमोडिटीज वेटेज (%) जून 2015-16 जून 2016-17
प्राइमरी आर्टिकल 20.12 -0.48 5.50
फूड आर्टिकल 14.34 3.12 8.18
गेहूं 1.15 1.84 6.83
दाल 0.71 36.78 26.61
सब्जी 1.73 -6.82 16.91
आलू 0.20 -51.60 64.48
प्याज 0.17 19.07 -28.60
फ्यूल एंड पावर 14.91 -8.86 -3.62
मैन्युफैक्चर्ड आर्टिकल 64.97 -0.77 1.17
((मई में थोक महंगाई (WPI) बढ़कर 0.79% हुई, दाल, सब्जी, आलू के दाम बढ़े
((CPI से कैसे अलग है WPI महंगाई दर
-----------------------------------------------------------------------------------------------
>प्राथमिक वस्तुएं (भार 20.12%) में शामिल वस्तुएं:
-खाद्य उत्पाद समूह: चाय,चना, पोल्ट्री चिकन और अंडा, फल और सब्जियां, गो मांस और भैंस के मांस, जौ, पोर्क और बाजरा,
रागी और अरहर, उड़द, मूंग, मक्का और मसूर, ज्वार अंडा, समुद्री मछली और फिश इनलैंड और गेहूं ।
-गैर-खाद्य पदार्थ समूह: कच्चे रबर,कच्चा रेशम, तिल, सोयाबीन,मूंगफली और ग्वार बीज, अलसी, अरंडी के बीज और फूल ,
कच्चा कपास, कच्चा जूट, खोपरा (नारियल), कुसुम (करडी बीज) और कॉयर फाइबर,चारा, सूरजमुखी, नाइजर बीज, राई
और सरसों के बीज तथा कपास के बीज।
-खनिज समूह: तांबा अयस्क और कच्चे पेट्रोलियम,सांद्र जस्ता, मैग्नीज अयस्क, क्रोमाइट, सिलीमेनाइट, लौह अयस्क और मैग्नेसाइट
>ईंधन और ऊर्जा (भार 14.91%): एविएशन टर्बाइन फ्यूल, बीटूमेन, फर्नेस तेल और पेट्रोल, हाई स्पीड डीजल
>विनिर्मित उत्पाद (भार 64.97%):
-'खाद्य उत्पाद समूह: चाय पत्ती(गैर मिश्रित), चाय पत्ती (मिश्रित), गुड़, चीनी, तिल के तेल, मूंगफली का तेल, खांडसारी और चाय
धूल (गैर मिश्रित), राइस ब्राउ ऑइल, सोयाबीन का तेल, वनस्पति, ऑइल केकस और चीनी कनफेक्शनरी,पाम ऑइल, सरसों और
रेपसीड तेल तथा चाय धूल (मिश्रित), बिनौला तेल, सूजी (रवा), सूरजमुखी का तेल, मैदा और प्रसंस्कृत झींगा।
-'पेय पदार्थ, तम्बाकू और तम्बाकू उत्पादों का समूह: बीड़ी, सूखे तंबाकू, सिगरेट, शीतल पेय और कार्बोनेटेड पानी और बियर
जर्दा।
-कपड़ा समूह: कॉटन यार्न, जूट बोरा और जूट बोरा कपड़ा, चटाई और हेस्यिन कपड़े और मानव निर्मित फाइबर।
-'लकड़ी और लकड़ी उत्पाद समूह: प्लाईवुड और फाइबर बोर्ड।
-'कागज और कागज उत्पाद समूह: नालीदार शीट बॉक्स, पेपर पल्प और न्यूज प्रिंट।
-चमड़ा और चमड़ा उत्पाद समूह:
-रबड़ और प्लास्टिक उत्पाद समूह: रबड़ उत्पाद, ट्यूब।
-'गैर-धातु खनिज उत्पाद समूह': ग्रे सीमेंट और स्लैग सीमेंट,संगमरमर।
-'मशीनरी और मशीन उपकरण' समूह: फाइबर ऑप्टिक केबल, प्लास्टिक मशीनरी, इलेक्ट्रिक पम्पस, हाइड्रोलिक उपकरण तथा
कंडक्टर, संचार उपकरणों और औद्योगिक वाल्व।
-'परिवहन, उपकरण व पार्ट्स समूह’: कार्बोरेटर, रेडिएटर और कूलर्स।
((खुद के पैसे, खर्च करें कैसे; जानें 50:30:20 फॉर्मूले से
((खुद का खर्च कैसे मैनेज करें?
((जानें वो आंकड़े-सूचना-सरकारी फैसले और खबर, जो शेयर मार्केट पर डालते हैं असर
(ब्लॉग एक, फायदे अनेक
Plz Follow Me on:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें