शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

डाओ जोंस गुरुवार को 235 अंक उछला, सोना और कच्चा तेल फिसला

ब्रिग्जिट बिकवाली के बाद दुनियाभर के बाजार में रिकवरी का दौर जारी है। अमेरिकी, यूरोपीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन भी शानदार तेजी रही। हालांकि, सोने और कच्चे तेल की वायदा कीमतों में कमी आई।

अमेरिका के डाओ जोंस ने 235.31 अंक, S&P 500 इंडेक्स ने 28.09 अंक जबकि नैस्डेक ने 63.43 अंकों का उछाल दर्ज किया। उधर, यूके के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 144.27 अंक, जर्मनी के डैक्स ने 67.82 अंक और फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 42.16 अंकों की भारी तेजी के साथ कारोबार किया।

-US क्रूड अगस्त वायदा ( WTI) $1.55 या 3.1% गिरकर $48.33 प्रति बैरल पर निपटा
-ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड अगस्त वायदा $0.89 या 1.8% सस्ता होकर $49.72 प्रति बैरल पर पहुंचा
-सोना अगस्त वायदा (Gold Future For August Delivery) $6.30 प्रति औंस कमजोर होकर   
$1,320.60 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ। 

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)

एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(गुरुवार)


((डाओ जोंस बुधवार को 285 अंक उछला, सोना और कच्चा तेल भी महंगा 
((US डॉलर के लिए RBI रेफरेंस रेट (30 जून)($1=₹ 67.6166) 
((केंद्रीय कर्मचारियों को मॉनसूनी तोहफा, सैलरी में 23.55% का इजाफा, 7वां वेतन आयोग लागू  
((PPF, किसान विकास पत्र में पैसे लगाने वालों के लिए जरूरी खबर, नई ब्याज दर अधिसूचित 
सरकारी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं, जुलाई-सितंबर के लिए ब्याज दर अधिसूचित 
((सावधान! क्या आपके पास सस्पेंडेंड कंपनियों के शेयर हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है
428 सस्पेंडेंड कंपनियों पर डीलिस्टिंग की तलवार, कहीं आपके पास भी इन कंपनियों के शेयर तो नहीं है

Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें