मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

बजाज ऑटो: जनवरी की बिक्री बढ़ी, एक्सपोर्ट को झटका

बजाज ऑटो ने इस साल जनवरी की बिक्री में सालाना आधार पर 2% बढ़ोतरी की जानकारी दी है। कंपनी ने पिछले साल जनवरी में 2,88,746 गाड़ियां बेची थी जबकि इस साल जनवरी में 2,93,939 गाड़ियां।

इस दौरान कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 2% बढ़ी है जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 2% की कमी आई है।

बात अगर बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट की करें, इस साल 1,32,069 गाड़ियों का एक्सपोर्ट हुआ है जो कि पिछले साल जनवरी के

मुकाबले 8% कम है। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 1,42,992 गाड़ियों का एक्सपोर्ट किया था।

((हीरो मोटोकॉर्प: जनवरी की बिक्री बढ़ी
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/02/blog-post_18.html

Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें