गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016

आम बजट 29 फरवरी को, रेल बजट 25 को, 23 फरवरी से बजट सत्र शुरू

संसद के बजट सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया। इसी के साथ आम बजट और रेल बजट की तारीख भी घोषित हो गई है। संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। सत्र के दौरान वित्त वर्ष 2016-17 के लिए रेल बजट 25 फरवरी को पेश किया जाएगा। आर्थिक सर्वेक्षण 26 फरवरी को और आम बजट 29 फरवरी को पेश होगा।

आाने वाले समय में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्र की अवधि या मध्य अवकाश की अवधि में कोई कटौती नहीं की जाएगी।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। बजट सत्र का पहला हिस्सा 16 मार्च को समाप्त होगा जबकि दूसरा हिस्सा 25 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा।

Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें