दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के लिए जनवरी अच्छी खबर नहीं लाया है। कंपनी ने इस महीने सालाना आधार पर बिक्री में 2.6% कमी की जानकारी दी है। पिछले साल जनवरी में मारुति ने 1,16,606 गाड़ियां बेची थी जबकि इस साल जनवरी में ये आंकड़ा 1,13,606 गाड़ियों पर सिमट गया।
इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 0.8% बढ़कर 1,05,559 यूनिट्स से 1,06,383 यूनिट्स जबकि एक्सपोर्ट 34.6% घटकर 11,047 यूनिट्स से 7,223 यूनिट्स पर आ गया।
इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री 0.8% बढ़कर 1,05,559 यूनिट्स से 1,06,383 यूनिट्स जबकि एक्सपोर्ट 34.6% घटकर 11,047 यूनिट्स से 7,223 यूनिट्स पर आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें