सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

आम बजट 2016-17: 13 उपकर समाप्त

कराधान को सरल एवं तर्कसंगत बनाना
केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज लोकसभा में आम बजट 2016-17 पेश करते हुए कहा कि सरकार ने कर प्रशासन सुधार समिति की अनेक सिफारिशों को पहले ही स्‍वीकार कर लिया है। उन्‍होंने बजट 2016-17 में न्‍यायमूर्ति ईश्‍वर समिति की कई सिफारिशों को स्‍वीकार करने का भी प्रस्‍ताव किया।

करों की बहुलता, इससे जुड़े प्रतिकूल असर और संग्रह की लागत घटाने के लिए विभिन्‍न मंत्रालयों द्वारा लागू किये गये उन 13 उपकरों को समाप्‍त करने का प्रस्‍ताव किया गया है, जिनमें वार्षिक राजस्‍व संग्रह 50 करोड़ रुपये से भी कम रहता है।

आयकर के टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) प्रावधानों को तर्कसंगत बनाने के उपायों का प्रस्‍ताव किया गया है, ताकि उन छोटे करदाताओं के पास नकदी प्रवाह की स्थिति सुधर सके जिनकी राशि मौजूदा टीडीएस प्रावधानों के कारण अटक जाती है।

सौ. PIB
Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें