गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

सोने की मांग 2015 में स्थिर रही: WGC

भारत में सोने की मांग 2015 में करीब-करीब साल 2014 जितनी ही रही। World Gold Council की गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में 849 टन सोने की मांग रही जबकि 2014 में 828.5 टन सोने की मांग थी। अगर रुपए में सोने की मांग की बात करें तो 2014 में इसकी वैल्यू  2,05,750 करोड़ थी जो कि 2015 में कम होकर 2,02,910 करोड़ पर आ गई।

बात अगर 2015 की दिसंबर तिमाही और आखिरी तिमाही की करें तो सालाना आधार पर सोने की मांग 6% बढ़कर 220 से 233 टन पर पहुंच गई।

2015 में सोने की जूलरी की मांग 2014 के मुकाबले 5.26% बढ़कर 621.6 टन से 654.3 टन पर पहुंच गई।

((सोने का आयात सितंबर तिमाही में 13% बढ़ा: WGC


Plz Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें