गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016

बैंक क्रेडिट ग्रोथ @11.4%, लगातार कुछ पखवाड़े से दोहरे अंक में बढ़ोतरी

बैंक क्रेडिट (सकल ऋण) में लगातार कुछ पखवाड़े से दोहरे अंक में ग्रोथ देखा जा रहा है।रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 22 जनवरी को समाप्त पखवाड़े में बैंक क्रेडिट 11.4% बढ़कर पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 63,63,923 करोड़ से 70,80,827 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

हालांकि, बैंकर्स अब भी इसे इकोनॉमी में बदलाव के रूप में नहीं देख रहे हैं। उनका मानना है कि अभी भी कॉर्पोरेट से क्रेडिट की मांग में सुस्ती है।

इस दौरान बैंक डिपॉजिट(जमा) भी 11% बढ़ा।

((बैंक क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ में सितंबर तिमाही में चौतरफा कमी
क्रेडिट ग्रोथ@8.9 %, डिपॉजिट ग्रोथ@10.2 %: RBI
http://beyourmoneymanager.blogspot.com/2015/11/blog-post_30.html
Follow Me on: 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें