गुरुवार, 28 जनवरी 2016

जस्टडायल: दिसंबर तिमाही का मुनाफा घटा, आमदनी बढ़ी

लोकल सर्च इंजन जस्टडायल ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफे में कमी जबकि ऑपरेशंस से कुल आमदनी में बढ़ोतरी की जानकारी दी है। कंपनी ने खर्चों में बेतहाशा बढ़ोतरी को मुनाफे में कमी की वजह बताया है।

जस्टडायल को इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 27 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 16% कम है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 32 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

इस दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से कुल आमदनी 10.95% बढ़कर 154.4 करोड़ रुपए से 171.3 करोड़ रुपए हो गई।

बात अगर कंपनी के कुल खर्च की करें, तो इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 142 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 28.60% है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 110.4 करोड़ रुपए था।

((IDFC बैंक: दिसंबर तिमाही में 242 करोड़ रुपए का मुनाफा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/idfc-242.html

Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें