गुरुवार, 28 जनवरी 2016

ज्योति लैब.: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 47.35% बढ़ा

घरेलू एफएमसीजी कंपनी ज्योति लैब. ने इस वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 38.99 करोड़ रुपए के कंसो. शुद्ध मुनाफे की जानकारी दी है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 47.35% अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 26.46 करोड़ रुपए का कंसो. शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 7.97% बढ़कर 356.37 करोड़ रुपए से 384.79 करोड़ रुपए हो गई।

((वेदांता: दिसंबर तिमाही का मुनाफा 99% गिरा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/99.html


Follow Me on: 
Twitter       Facebook    Google+   Linkedin   pinterest

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें