बुधवार को अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार मिलेजुले रुझान के साथ बंद हुए। फेडरल रिजर्व ने हालांकि ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन कहा है कि वह ग्लोबल इकोनॉमी में हो रहे बदलाव और अमेरिका लेबर मार्केट के साथ ही महंगाई पर उसके असर पर नजर रखे हुए है। फेडरल रिजर्व की दो दिन 26, 27 जनवरी को बैठक थी। कच्चे तेल में तेजी रही जबकि सोने की चमक फीकी पड़ी।
अमेरिका के डाओ जोंस ने 222.77 अंक, S&P 500 ने 20.68 अंक और नैस्डेक ने 99.51 अंकों का गोता लगाया किया। वहीं ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 78.91 अंक, फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 23.55 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 58.07 अंकों की तेजी दर्ज की। अमेरिका में खराब कॉर्पोरेट नतीजों से भी निवेशक नए पोजीशन लेने से बचते दिखे।
-US क्रूड फरवरी कांट्रैक्ट 85 सेंट्स या 2.70% चढ़कर $32.30 प्रति बैरल पर निपटा
-गोल्ड फरवरी वायदा (Gold Future For February Delivery) $4.40 गिरकर
$1,115.80 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ
अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)
एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)
((मंगलवार को डाओ जोंस 282 अंक चढ़ा, कच्चा तेल और सोना भी चमका
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/282.html
अमेरिका के डाओ जोंस ने 222.77 अंक, S&P 500 ने 20.68 अंक और नैस्डेक ने 99.51 अंकों का गोता लगाया किया। वहीं ब्रिटेन के फुट्जी 100 इंडेक्स ने 78.91 अंक, फ्रांस के कैक 40 इंडेक्स ने 23.55 अंक और जर्मनी के डैक्स ने 58.07 अंकों की तेजी दर्ज की। अमेरिका में खराब कॉर्पोरेट नतीजों से भी निवेशक नए पोजीशन लेने से बचते दिखे।
-US क्रूड फरवरी कांट्रैक्ट 85 सेंट्स या 2.70% चढ़कर $32.30 प्रति बैरल पर निपटा
-गोल्ड फरवरी वायदा (Gold Future For February Delivery) $4.40 गिरकर
$1,115.80 प्रति औंस (1 औंस=31.1 ग्राम) पर बंद हुआ
अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)
एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(बुधवार)
((मंगलवार को डाओ जोंस 282 अंक चढ़ा, कच्चा तेल और सोना भी चमका
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2016/01/282.html
Follow Me on:
Twitter Facebook Google+ Linkedin

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें