मंगलवार, 4 अगस्त 2015

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को गिरकर बंद, आज RBI पर नजर

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरकर बंद हुए। कच्चे तेल की कीमत में और गिरावट के अलावा अमेरिका और चीन की ग्रोथ में धीमेपन की संकेत से निवेशक ताजा पोजीशन लेने से सतर्क दिखे।

उधर, 5 हफ्ते के बाद दोबारा खुला ग्रीस शेयर बाजार 23% तक फिसला, लेकिन बैंकिंग शेयर 30% लुढ़के।हालांकि, बाकी यूरोपीय बाजार ज्यादातर मजबूत बंद हुए।

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)


एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)
आज भारतीय रिजर्व बैंक क्रेडिट पॉलिसी पर नजर है। कई जानकारों को ब्याज दर में चौथाई परसेंट तक की कटौती की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें