शुक्रवार, 21 अगस्त 2015

अप्रैल-जून तिमाही के GDP आंकड़े 28 के बदले 31 अगस्त को

इस साल की अप्रैल-जून तिमाही के GDP यानी सकल घरेलू उत्पाद आंकड़े 31 अगस्त को जारी किए जाएंगे। Ministry of Statistics and Programme Implementation ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले 28 अगस्त को जारी करने की जानकारी दी गई थी।



दूसरों देशों के अप्रैल-जून तिमाही 2015 के GDP आंकड़े: 
-जापान: (-1.6%) (YoY)
-ऑस्ट्रेलिया: (+2.3%) (YoY)
-चीन: (+7%) (YoY)
-मलेशिया: (+4.9%)YoY)
-इंडोनेशिया: (+4.67%) (YoY)

कैसे थे जनवरी-मार्च GDP आंकड़े, जानने के लिए पढ़ें, 
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/05/q4-gdp75-2014-15-gdp73.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें