सरकारी कंपनी बीपीसीएल ने रिफाइनिंग मार्जिन में जोरदार उछाल से इस साल जून तिमाही में 2,376 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 95% अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 1,216 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी में 22% की गिरावट आई है। पिछले साल जून तिमाही में कपनी को 66,750 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी जो कि इस साल घटकर 51,966 करोड़ रुपए हो गई।
इस साल की जून तिमाही में कंपनी का GRM यानी ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कुल वैल्यू-क्रूड ऑयल की कीमत) $8.55 प्रति बैरल रहा।
बीपीसीएल इस साल कुल 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर कारोबार को डायवर्सिफाइड करना चाहती है।
हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी में 22% की गिरावट आई है। पिछले साल जून तिमाही में कपनी को 66,750 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी जो कि इस साल घटकर 51,966 करोड़ रुपए हो गई।
इस साल की जून तिमाही में कंपनी का GRM यानी ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कुल वैल्यू-क्रूड ऑयल की कीमत) $8.55 प्रति बैरल रहा।
बीपीसीएल इस साल कुल 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर कारोबार को डायवर्सिफाइड करना चाहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें