शनिवार, 8 अगस्त 2015

खरीफ फसलों की बुआई बढ़ी, कपास का रकबा घटा

देशभर में 7 अगस्त तक खरीफ फसलों की बुआई 847.40 लाख हेक्‍टेयर में हुई है जब‍कि पिछले साल इस समय तक कुल मिलाकर 808.40 लाख हेक्‍टेयर में ही बुआई हुई थी।

कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, धान की बुआई/रोपण 277.89 लाख हेक्‍टेयर में, दालों की बुआई 92.64 लाख हेक्‍टेयर में, मोटे अनाजों की बुआई 158.62 लाख हेक्‍टेयर में, तिलहन की बुआई 157.43 लाख हेक्‍टेयर में और कपास की बुआई 105.68 लाख  हेक्‍टेयर में हुई है।कपास की बुआई में हालांकि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कमी आई है। पिछले साल की इसी अवधि तक कपास की बुआई 112.24 लाख हेक्टेयर में हुई थी।

अब तक हुई बुआई की डीटेल्स :

जुलाई में कम बारिश से बेअसर खरीफ फसलों की बुआई , रकबा 9% बढ़ा
http://beyourmoneymanager.blogspot.in/2015/08/764.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें