दोपहिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल की जून तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के 33% से ज्यादा मुनाफा कमाया है।
इनपुट लागत और रॉयल्टी भुगतान में कमी के अलावा उच्चतर रियलाइजेशन के दम पर कंपनी ने मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की। इस साल जून तिमाही में कंपनी को 750.3 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय में कमी आई।
हीरो मोटा का रिपोर्ट कार्ड:
अप्रैल-जून 2015-16 %बदलाव (YoY)
नेट प्रॉफिट 750.34 करोड़ रुपए 33.33
कुल आमदनी 6955.26 करोड़ रुपए -1.15
कुल बिक्री 6855.98 करोड़ रुपए -2.04
कुल यूनिट बिक्री 16,45,867 -4.20
EBITDA 1047.84 करोड़ रुपए -1.1
मार्जिन 15.1%
इनपुट लागत और रॉयल्टी भुगतान में कमी के अलावा उच्चतर रियलाइजेशन के दम पर कंपनी ने मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की। इस साल जून तिमाही में कंपनी को 750.3 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। हालांकि, इस दौरान कंपनी की आय में कमी आई।
हीरो मोटा का रिपोर्ट कार्ड:
अप्रैल-जून 2015-16 %बदलाव (YoY)
नेट प्रॉफिट 750.34 करोड़ रुपए 33.33
कुल आमदनी 6955.26 करोड़ रुपए -1.15
कुल बिक्री 6855.98 करोड़ रुपए -2.04
कुल यूनिट बिक्री 16,45,867 -4.20
EBITDA 1047.84 करोड़ रुपए -1.1
मार्जिन 15.1%

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें