गुरुवार, 6 अगस्त 2015

अब आपकी ड्रीम कार खरीदना हुआ और आसान

कल्पना कीजिए, आपको एक क्लिक पर आपकी ड्रीम कार के बारे में पूरी जानकारी मिल जाए और साथ उसे खरीदने के लिए लोन भी, तो कैसा रहेगा। आपकी इसी कल्पना को पूरा करने के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल ने सर्विस लॉन्च की है।

आप कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म www.cars.tatacapital.com पर जाकर अपनी पसंद की कार चुन सकते हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं, दूसरे मॉडल से उसकी तुलना कर सकते हैं और अगर पसंद आ जाए तो एक क्लिक पर लोन भी ले सकते हैं।

सर्विस की खास बातें:
-कार के बारे में पूरी जानकारी एक क्लिक
पर मिल जाएगी
-नई कार के साथ-साथ और सेकंड हैंड कार के लिए भी लोन की सुविधा
-हैचबैक, सेडॉन, SUV, MUV, क्रॉस ओवर व्हीकल,
प्रीमियम व्हीकल के लिए लोन
-आपके हिसाब से EMI प्लान की सुविधा
-कई तरह के रीपेमेंट विकल्प मसलन, स्टेप अप,
स्टेप डाउन और बुलेट पेमेंट
-अपनी पसंद कार की समीक्षा, उसकी रेटिंग,
दूसरे मॉडल के साथ उसकी तुलना करने की
भी व्यवस्था

आने वाले दिनों में डिजिटल प्लेटफॉर्म के महत्व को देखते हुए कंपनी ने ये सर्विस लॉन्च की है। कंपनी को उम्मीद है कि ग्राहकों को उसकी नई सुविधा से जरूर फायदा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें