बुधवार, 12 अगस्त 2015

अपोलो टायर्स: जून तिमाही में बिक्री घटी, मुनाफा बढ़ा, डिविडेंड की मंजूरी

इस साल की पहली तिमाही में कमर्शियल टायर्स के इंपोर्ट में बढ़ोतरी का असर अपोलो टायर्स के प्रदर्शन पर पड़ा है। कंपनी के घरेलू कारोबार से रेवेन्यू में कमी आई है।

अपोलो टायर्स ने इस साल की जून तिमाही में 2,832 करोड़ रुपए की बिक्री की  जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 12% कम है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 3,223 करोड़ रुपए की बिक्री की थी।

हालांकि, इस दौरान कंपनी का मुनाफा 27% बढ़ा है। कंपनी ने पिछले साल की जून तिमाही में 291 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था जो कि इस साल की इसी तिमाही में बढ़कर 529 करोड़ रुपए हो गया।

कंपनी ने 42वीं एजीएम में शेयरहाल्डर्स ने 2 रुपए प्रति शेयर सालाना डिविडेंड की मंजूरी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें