मंगलवार, 11 अगस्त 2015

सोमवार को डाओ जोंस की 7 दिनों की गिरावट थमी, अमेरिकी बाजार बढ़कर बंद

कच्चे तेल में सुधार से एनर्जी शेयरों में तेजी और वॉरेन बफेट द्वारा अधिग्रहण की खबर से सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार एक परसेंट से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोंस में 7 दिनों की गिरावट थमी। एनर्जी शेयर 3% से ज्यादा मजबूत हुए। यूरोपीय शेयर बाजार भी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

अमेरिकी-यूरोपीय बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार)

-डाओ जोंस में 7 दिनों की गिरावट थमी
-गोल्ड फ्यूचर $10/औंस बढ़कर निपटा
-कच्चे तेल की कीमत बढ़ने, वॉरेन बफेट द्वारा
अधिग्रहण की खबर से सेंटिमेंट सुधरा
-ब्रेंट क्रूड $50/बैरल के ऊपर पहुंचा
-US क्रूड $1.09 बढ़कर $44.96/बैरल पर बंद हुआ
-फेडरल रिजर्व की 15,16 सितंबर को बैठक


एशियाई बाजारों का प्रदर्शन-(सोमवार )

12 अगस्त: भारत के CPI,IIP आंकड़े जारी किए जाएंगे
14 अगस्त: भारत के WPI आंकड़े जारी होंगे







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें